नरवाना, 3 जनवरी (अस)
गांव पदार्थखेड़ा के युवक की संदिग्ध मौत के मामले में सोमवार को तीसरे दिन परिजनों की सहमति से मृतक गुरतार का पोस्टमार्टम हो गया, लेकिन उसका अंतिम संस्कार नहीं हो सका।
मृतक के परिजनों सोमवार को भी सिविल अस्पताल में धरने पर डटे रहे और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होने तक शव लेने से इनकार कर दिया। एसडीएम सुरेंद्र ङ्क्षसह तथा एएसपी कुलदीप सिंह ने धरना दे रहे लोगों के बीच पहुंच कर परिजनों कों निष्पक्ष जांच करवाने का आश्वासन दिया था, जिस पर परिजनों ने कहा कि प्रशासन के साथ तालमेल बनाये रखने के लिये शव का पोस्टमार्टम करवाने को तैयार हैं, लेकिन पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करे, तभी वे शव को अस्पताल से उठाएंगे। वरना अनिश्चित काल तक धरना जारी रखेंगे।
इस पर पुलिस द्वारा सोमवार देर सायं शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया। गौर तलब है कि शनिवार को गुरतार सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में अग्रोहा पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
परिजनों का आरोप है कि गढ़ी पुलिस द्वारा मृतक गुरतार को चोरी के एक मामले में पूछताछ की आड़ में टॉर्चर किया गया था जिसके बाद गुरतार की मौत हो गई थी।