कैथल, 10 नवंबर (हप्र)
पटियाला-करनाल हाईवे पर पंचमुखी चौक से कौल की ओर सड़क में बने गहरे गड्ढे ग्रामीणों तथा राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। भाकियू युवा प्रदेशाध्यक्ष राजीव आर्य, युवा मिशन ढांड कार्यकर्ता एडवोकेट सोनू भारद्वाज ने बताया कि पंचमुखी चौक से कौल की ओर जाने वाली सड़क में काफी दिनों से गहरे गड्ढे बने हुए हैं, जोकि वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। गड्ढे इतने गहरे हैं कि दूर से नजर ही नहीं आते। हाईवे होने के कारण वाहन चालक तेज गति से आते हैं। गड्ढों के पास किसी प्रकार का संकेत बोर्ड नहीं होने के कारण वाहन चालकों का गड्ढों में संतुलन बिगड़ जाता है, जिससे दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। आर्य व भारद्वाज का कहना है कि इस समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई बार व्यक्तिगत तौर पर मिलकर शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि सड़क में बने गड्ढों को ठीक करवाया जाए।
पीडब्ल्ल्यूडी विभाग के जेई बोले
पीडब्ल्ल्यूडी विभाग के जेई विजय का कहना है कि इस सडक़ के लिए टेंडर की प्रक्रिया जारी है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते ही सड़क का निर्माण करवा दिया जाएगा। इसके बाद किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।