झज्जर,12 अप्रैल (हप्र)
झज्जर के गांव झाड़ली सहित प्रदेश की पानीपत और खेदड़ इकाइयों में बिजली उत्पादन ठप होने के चलते पूरे जिले के लोग परेशान हैं। दिन तो लोग घर के अंदर या पेड़ की छाया में जैसे-तैसे गुजार लेते है, लेकिन जैसे ही शाम ढलते ही मुसीबत बढ़ जाती है। एक तरफ बिजली की आंख-मिचौली तो दूसरी तरफ मच्छरों का आतंक। कई-कई घंटे के कट से लोगों का जीना मुहाल हो चला है। व्यापारी भी बिजली कट से परेशान हैं। वहीं बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप कुमार ने कहा कि विभाग इंतजाम कर काम चला रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही परेशानी दूर होने वाली है।