फतेहाबाद, 8 नवंबर (निस)
हरियाणा के बिजली तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने रविवार को जिला के गांव गोरखपुर में भगत धन्ना राम सभा ट्रस्ट गोरखपुर द्वारा निर्माणाधीन भगत धन्ना जाट धर्मशाला का शिलान्यास किया और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।
केबिनेट बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने धर्मशाला के निर्माण के लिए पांच लाख रुपये और आगामी वित्त वर्ष में भी भगत धन्ना जाट धर्मशाला के निर्माण के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की।
इसके अलावा बिजली मंत्री व विधायक ने कामरेड पृथ्वी सिंह-कृष्ण स्वरूप गोरखपुरिया की यादगार में बनाए जा रहे पुस्तकालय का निरीक्षण किया और मंत्री ने दो लाख रुपये देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम भी मौजूद रहे। इस मौके पर ग्रामीणों ने बिजली मंत्री व विधायक को पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कैबिनेट बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि पिछले करीबन सात महीने के दौरान 9500 से अधिक नए ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए गए हैं। इसके अलावा प्रदेश में लाइन लॉस 30.02 प्रतिशत से कम करके 17.17 प्रतिशत तक लाया गया है। इस मौके पर जिप सदस्य एवं भगत धन्ना जाट धर्मशाला के प्रधान विजेन्द्र सिवाच, राजेन्द्र प्रजापति, व्यासकरण लूथरा, नरेश सरदाना, महेश मेहता, राम कुमार नंबरदार, पंकज आहूजा सहित विभिन्न गांवों पंच-सरपंच, बड़ी संख्या में ग्रामीण व क्षेत्र के नागरिक मौजूद रहे।