नरवाना, 30 नवंबर (अस)
सनातन धर्म महिला महाविद्यालय में मंगलवार को प्राचार्या डॉ. अंजना लोहान की अध्यक्षता में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में दूसरे व अंतिम दिन नृत्य, गीत, मोनो एक्टिंग, वाद्य यंत्र इत्यादि विविध प्रतिस्पर्धाएं करवाई गईं। समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे आर्य कॉलेज पानीपत से डॉ.रामनिवास तथा कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय से डॉ.रवि गौतम विशिष्ट ने निर्णायक मंडल की भूमिका भी निभाई। इस रंगारंग कार्यक्रम के छात्राओं ने पंजाबी, राजस्थानी, हरयाणवी जनरल गीत और रागिनी गाकर धमाल मचा दिया। गायन में बीए प्रथम वर्ष की प्रीति ने प्रथम, बीकॉम प्रथम वर्ष की आरती ने द्वितीय तथा मंजू व सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मोनो एक्टिंग में समीक्षा पहले व विशू दूसरे स्थान पर रही। नृत्य में बीए द्वितीय वर्ष खुशबू व बीकॉम प्रथम वर्ष की दीपिका ने प्रथम, बीएस सी द्वितीय वर्ष की अलीश व बीकॉम द्वितीय वर्ष की दीपिका ने द्वितीय तथा बीए अंतिम वर्ष की निशू, बीकॉम द्वितीय वर्ष की मिताली व बीकॉम अंतिम वर्ष की सुरभि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक में मंजू (हारमोनियम) ने प्रथम स्थान, सुमन (तबला) ने दूसरा स्थान और ऋतू (सितार) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर डॉ.नयनदीप, डॉ.शालू गर्ग, मीनू आर्य, रेखा कोहली, डॉ.अनिता छाबड़ा, डॉ.शालू सचदेवा, कांता जागलान, मूर्ति, सुदेश, गीता, ममता, रूक्मिणी सैनी, सुमन गर्ग सहित पूरा स्टॉफ मौजूद रहा।