पानीपत (निस) : आम के जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक ने कहा की कोरोना के केस निरंतर बढ़ रहे हैं और इसके लिये सावधानी ही बचाव है। आप द्वारा जिला के सभी गांवों व शहरों के वार्डो में में पार्टी द्वारा ऑक्सीजन जांच केंद्र खोले जाएंगे। सुखबीर मलिक रविवार को सनौली रोड स्थित आप जिला कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे। इस मौके पर आप की पानीपत शहरी कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें जिसमें पानीपत शहरी अध्यक्ष प्रीतपाल खेड़ा को बनाया गया है। शहरी संगठन मंत्री हरीश बजाज, सचिव एडवोकेट राकेश अग्रवाल, जिला प्रवक्ता हरीश व जिला युवा उपाध्यक्ष पवन को बनाया गया है। सुखबीर मलिक ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिये पानीपत शहर के 26 वार्डों में अध्यक्ष, संगठन मंत्री व सचिव की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी।