ट्रिब्यून न्यूज़ सर्विस
चंडीगढ़, 15 सितंबर
पंजाब पुलिस ने खलिस्तान समर्थक आतंकी संगठन के मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए आतंकी संगठन के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये मॉड्यूल अमृतसर जेल में बंद केज़ेडएफ के आतंकी समेत 5 अन्य अपराधियों के साथ मिलकर काम कर रहा था। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान समर्थित मॉड्यूल का पता खुफिया इनपुट्स के आधार पर लगा। यह सूचना थी कि पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश की जा रही है। गुप्ता ने बताया कि इसके बाद पंजाब पुलिस ने देश के विभिन्न हिस्सों से राज्य में प्रवेश करने वाले सभी लोगों की जांच के लिए एक अभियान शुरू किया जिसके बाद ज़िला तरनतारन से हरजीत सिंह उर्फ राजू और शमशेर सिंह उर्फ शेरा को गिरफ्तार किया। उन्हें राजपुरा में होटल ‘जशन’ के पास चेकपोस्ट पर 6 अत्याधुनिक हथियारों के साथ पकड़ा गया। उनके पास से एक 9 एमएम पिस्टल, चार .32 कैलिबर पिस्तौल और एक .32 रिवाल्वर के साथ 8 जिन्दा राउंड, कई मोबाइल फोन और एक इंटरनेट डोंगल मिले।
जींद के सफीदों से लिये थे 2 हथियार
डीजीपी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्हें बुरहानपुर, मध्य प्रदेश से 4 हथियार मिले थे। वहीं हरियाणा के जींद ज़िले के सफीदों से 2 हथियार मिले थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये पंजाब में एक बड़े आतंकवादी हमले की योजना बना रहे थे। शुभदीप सिंह के बारे में जानकारी साझा करते हुए डीजीपी ने कहा कि वह खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) का सक्रिय आतंकवादी था, जिसे पंजाब पुलिस ने सितंबर 2019 में अमृतसर ग्रामीण जिले के गांव महवा से चीन निर्मित ड्रोन की बरामदगी के बाद गिरफ्तार किया था।