रेवाड़ी, 3 नवंबर (हप्र)
रेजांगला शौर्य समिति के उपाध्यक्ष राव केहर सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में रविवार को शहर के रेजांगला युद्ध स्मारक पर आयोजन समिति की बैठक हुई। जिसमें 18 नवंबर को होने वाले रेजांगला शौर्य दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
राव केहर सिंह ने बताया कि समारोह की शुरुआत प्रात: 9 बजे विजय नारायण यादव की देखरेख में वैदिक आश्रम समिति की टीम हवन यज्ञ से होगी। 10 बजे शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पण शुरू हो जाएगा। मुख्य अतिथि एवं अति विशिष्ट अतिथि गण साढ़े 10 बजे अपनी पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
11 बजे स्वरांजलि तथा वीर नारियों का सम्मान कार्यक्रम प्रारंभ होगा। समिति अध्यक्ष राव संजय सिंह द्वारा अपनी दिवंगत पत्नी रश्मि यादव की याद में दो मेधावी बालिकाओं को 10-10 हजार रुपए की छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। मुख्यातिथि के रूप कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह व विधायक लक्ष्मण सिंह यादव उपस्थित होंगे। बैठक में रेजांगला ट्रस्ट के महासचिव राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत, वाइस चेयरमैन कप्तान चंदगीराम यादव, ट्रस्टी विजय नारायण यादव, सूबेदार मेजर धर्मदेव यादव, सुखबीर सिंह यादव, विक्रम सिंह यादव, नरेश यादव, गजराज सिंह यादव, सुधीर भार्गव, राकेश खरकड़ा, धर्मवीर यादव, अजीत यादव आदि उपस्थित रहे।