रेवाड़ी, 2 जनवरी (हप्र)
मानेसर की गुडीज कंपनी द्वारा बावल के मोहल्ला हसनपुरा में माइल्स-टू-एजूकेट सोसायटी की ओर से तीन स्थानों पर चलाए जा रहे स्कूलों में 300 गरीब बच्चों को पाठ्य सामग्री व गर्म कपड़े व जूते-जुराब भेंट किए गये। कंपनी के महानिदेशक रमेश ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। शिक्षा की व्यक्ति को ऊंचे मुकाम पर ले जाती है। इसलिए गरीब से गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए।
ऐसे बच्चों को शिक्षा देना पुण्य का कार्य है। ये बच्चे पढ़-लिखकर अपने कल्याण के साथ देश के कल्याण में अपना योगदान देंगे। इस मौके पर माइल्स-टू-एजूकेट संस्था के संचालक सतीश शर्मा, सचिन शर्मा, जितेन्द्र मेहंदीरत्ता, सुनील अरोड़ा उपस्थित थे।