भिवानी, 15 नवंबर (हप्र)
भिवानी जिला का स्वप्रेरित आदर्श गांव सुई महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को लेकर दुल्हन की तरह सजाकर तैयार कर दिया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 17 नवंबर को शहर की तर्ज पर बने गांव सुई को जनता को समर्पित करने के लिए पहुंच रहे हैं। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिले के मुख्य मार्गों की सडुकों को ठीक किया जा चुका है। आने-जाने वाले रास्तों की झाड़ियों व गंदगी को हटाया जा चुका है। स्वप्रेरित आदर्श गांव में अब तक गांव के ही धनाढ्य सेठ श्रीकिशन ने करोड़ों रुपये खर्च करके गांव में नौकाचलित झील, स्कूल, सोलर प्लांट, सीमेंटिड गलियां, 8 पार्क, 500 लोगों के बैठने की क्षमता का ऑडिटोरियम का निर्माण करवाया है।
भिवानी के पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत व ग्राम विकास कमेटी के सदस्य अजीत सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। गांव सुई देश का प्रथम स्वप्रेरित आदर्श गांव होगा, जिसमें देश के प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर गांव के स्टेडियम में तीन हेलीपैड बनाए गए हैं तथा चौथा हेलीपैड मुख्यमंत्री के लिए बनाया गया है। इसके साथ ही बिजली विभाग, पंचायती विभाग व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्रशासन के साथ मिलकर गांव में बिजली की तारों को दुरुस्त करने, गांव में स्वच्छता का कार्य पूर्ण कर लिया है, जिसके बाद गांव किसी अत्याधुनिक शहर की तर्ज पर दिखाई दे रहा है। राष्ट्रपति की सुरक्षा-व्यवस्था के लिए 1400 पुलिस कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। इसके साथ ही महामहिम से नजदीकी भेंट करने वाले ग्राम विकास कमेटी के सदस्यों सहित अन्य ग्रामीणों का कोविड टैस्ट भी प्रोटोकॉल के तहत किया जा चुका है।
दुल्हन की तरह नजर आयेगा गांव सुई
स्वप्रेरित आदर्श गांव सुई को गांव के ही सेठ श्रीकिशन जिंदल ने शहर की तर्ज पर विकसित करने का वर्ष 2015 में बीड़ा उठाते हुए गोद लिया था। उस समय मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास कार्यों की आधारशिला रखी थी। 6 वर्षों में स्वप्रेरित आदर्श गांव सुई अब शहर की तर्ज पर दिखने लगा है। सेठ श्रीकिशन ने गांव में नौकाचलित झील, स्कूल, सोलर प्लांट, सीमेंटिड गलियां, 8 पार्क, 500 लोगों के बैठने की क्षमता का ऑडिटोरियम का निर्माण करवाया है।