फतेहाबाद, 19 जनवरी (निस)
प्राथमिक शिक्षकों से सम्बंधित समस्याओं को लेकर राजकीय प्राथमिक शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल आज जिला प्रधान विकास टुटेजा की अध्यक्षता में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से मिला। प्रतिनिधिमंडल में राज्य कानूनी सलाहकार दलीप बिश्नोई, राज्य मुख्य सलाहकार देवेन्द्र दहिया, रेणु ज्याणी, खण्ड भट्टू प्रधान अजीत छाबा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। जिला प्रधान विकास टुटेजा ने अधिकारी को बताया कि अंतर जिला तबादला के तहत जिन शिक्षकों ने जिला मुख्यालय में कार्य ग्रहण कर रखा है, उनके वेतन बारे निदेशालय से मार्गदर्शन मांगा जाए। जिले के कई राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों में एजुसैट चौकीदार नहीं हैं, जबकि विभाग द्वारा इन विद्यालयों हेतु लाखों रुपये की एलईडी व अन्य उपकरण भेजे जा रहे हैं। इन उपकरणों को लेकर असुरक्षा बनी रहती है।