नारायणगढ़, 7 अक्तूबर (निस)
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड नारायणगढ़ के प्रधान राजेश बख्शी ने कहा कि खंड नारायणगढ़ के शिक्षकों से प्रशासन द्वारा जबरन पहचान पत्र बनवाने का कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा द्वारा 15 जून को एक लिखित आदेश जारी कर शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य लेने पर पाबंदी लगाई हुई है। लेकिन एसडीएम नारायणगढ़ निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा के लिखित आदेशों को न मानकर पहचान पत्र बनाने का कार्य करने से मना करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही बारे पत्र जारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ व अन्य शिक्षक संगठन गैर शैक्षणिक कार्य करवाए जाने का विरोध करेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो अधिकारियों के खिलाफ धरने प्रदर्शन भी किए जायेंगे।