कुरुक्षेत्र, 26 अप्रैल (हप्र)
वर्तमान सरकार के शिक्षा संबंधी गलत निर्णयों के विरोध में आज राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा द्वारा प्रत्येक जिला सचिवालय पर धरना व प्रदर्शन किया गया। इसी संदर्भ में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ कुरुक्षेत्र द्वारा भी आज जिला सचिवालय पर प्रदर्शन किया गया।
शिक्षा के निजीकरण के विरोध में हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन उप जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती संतोष शर्मा को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि सरकार व विभाग के शिक्षा से संबंधित लिए गए निर्णयों से प्रतीत होता है कि सरकारी शिक्षा को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। संघ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र टंडन, महासचिव संदीप चैहान आदि अध्यापक नेताओं ने बताया कि सरकार द्वारा यह फैसला लिया जाना कि यदि कोई बच्चा निजी स्कूल में पढ़ना चाहता है तो उसकी फीस खुद सरकार देगी जबकि सरकार को राजकीय स्कूलों को ही प्रमोट करना चाहिए था। इसके उलट संस्कृति माॅडल स्कूलों के नाम पर फीस की वसूली की जा रही है। मजदूर व गरीब का एक भी बच्चा यह फीस देने में सक्षम नहीं है। यह सभी के लिए शिक्षा अधिकार का उल्लंघन है।
नये सत्र में स्कूलों में अब तक पाठ्य पुस्तकें नहीं पहुंची हैं। इससे साफ है कि सरकार का अपने स्कूलों की ओर कोई ध्यान नहीं है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश टंडन, महासचिव संदीप चौहान, राज्य प्रेस प्रवक्ता सुबे सिंह सुजान, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद चौहान आदि ने संबोधित किया।