जींद, 21 जनवरी (हप्र)
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शुक्रवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपे। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के काउंसलर राजेश खर्ब ने कहा कि एक तरफ प्रदेश में हजारों छात्र शिक्षक बेरोजगार हैं और दूसरी तरफ सरकार आंगनवाड़ी वर्करों के भरोसे प्रदेश के ननिहालों का भविष्य सौंपने जा रही है। जिसकी प्राथमिक शिक्षक संघ घोर निंदा करता है। जेबीटी की ऑनलाईन ट्रांसफर 2016 के बाद अध्यापकों के लगातार अनुरोध के बाद भी नहीं हुई और जब हो रही है तो अव्यावहारिक तरीके से स्कूलों से अध्यापकों के पदों को खत्म किया जा रहा है। जो गरीब बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। जितेन्द्र बैनीवाल ने शिक्षकों के जिला स्तर के पैडिंग मामलों की आवाज उठाते हुए ए.सी.पी, मेडिकल के मुद्दों को अति शीघ्र हल करने की आवाज उठाई। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने जिला स्तर के मामले शीघ्र निपटाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सतविन्द्र श्योकन्द, राजेश रेढू, मोहकम सिंह, राजेश टांक, राजबीर पहल, प्रवीन पांचाल, सन्तरो, बिन्दू, सरिता, रितू, वर्षा, अजब गोयत आदि मौजूद रहे।