यमुनानगर, 17 दिसंबर (हप्र)
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने छछरौली, बिलासपुर व जगाधरी खंड के चुनाव की तिथियां घोषित कर दी है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक में यह घोषणा की गई जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान कुलवंत सिंह ने की। नेहरू पार्क में आयोजित बैठक में जिला प्रधान कुलवंत सिंह ने बताया कि 22 दिसंबर को छछरौली खंड कार्यकारिणी का चुनाव राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय विद्यालय पुराना किला में होगा। 26 दिसंबर को बिलासपुर खंड कार्यकारिणी का चुनाव होगा तथा 30 दिसंबर को राजकीय माध्यमिक विद्यालय नंबर 9 यमुनानगर में चुनाव होगा।
‘युवाओं की बदौलत 21वीं सदी भारत की’
सिरसा, 17 दिसंबर (निस)
श्री युवक साहित्य सदन में युवाओं को समृद्ध भारत की रीढ़ सिद्ध करने के उद्देश्य एवं उनकी 21वीं सदी में अनमोल उपयोगिता विषय पर बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा नेता कर्ण दुग्गल ने कहा कि एक समय किसी भी देश की ताकत का अंदाजा वहां की सेनाओं से लगाया जाता था मगर वर्तमान में अब देशों की ताकत वहां की युवा शक्ति के माध्यम से लगाई जाती है। दुग्गल ने कहा कि यदि 19वीं सदी इंग्लैंड और 20वीं सदी अमेरिका के नाम रही तो युवाओं की बदौलत निश्चित ही 21वीं सदी भारत की होगी।
पेंटिंग और टॉय मेकिंग में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
कुरुक्षेत्र, 17 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद (एससीईआरटी) द्वारा ऑनलाइन राज्य स्तरीय कला उत्सव-2020 प्रतियोगिता के तीसरे दिन विजुअल आर्ट की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कुरुक्षेत्र के सहायक परियोजना संयोजक सतबीर कौशिक ने बताया कि तीसरे दिन की प्रतियोगिताओं में पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग तथा टॉय मेकिंग प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया था। जिसमें प्रत्येक जिले से 6-6 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं में सभी जिलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एक लड़का तथा एक लड़की को तीनों विधाओं में शामिल किए गए थे।