कैथल, 4 अप्रैल (हप्र)
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कैथल ने रोहतक में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की घोर निन्दा की है। संघ के जिला अध्यक्ष सुरेश द्रविड़ ने कहा कि मौजूदा सरकार में अयोग्य लोगों की भरमार है। सरकार के पास लोगों के कल्याण की न तो कोई ठोस योजना है और न ही लोगों को समझने की प्रक्रिया है। ऐसी स्थिति देश और समाज के लिए बेहद खतरनाक सिद्ध हो सकती है और माहौल बिगडऩे पर इतनी बेकाबू भी हो सकती है जो फिर किसी से भी काबू नहीं आए। सरकार अपनी नाकामियों का दोषारोपण किसानों पर कर रही है जो कि किसी भी प्रकार से उचित नहीं है। अपनी कमियों को, नाकामियों को, संविधान विरोधी, जन विरोधी कदमों को सरकार को लोकतंत्र की मान मर्यादा के लिए स्वीकार करना चाहिए और ऐसी गतिविधियों से बाज आना चाहिए क्योंकि यह हमारे देश और समाज के लिए उचित और उतम नहीं है। उन्होंने कहा कि रोहतक में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के लिए सरकार माफी मांगे और जन विरोधी कृषि संबंधित कानूनों को वापिस ले अन्यथा राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खुले तौर पर किसानों के समर्थन में बड़े पैमाने पर आंदोलन छेड़ देगा।
इनेलो ने भी की आलोचना
युवा इनेलो नेता एवं पूर्व छात्र नेता अधिवक्ता पवन ढुल ने रोहतक में किसानों पर लाठीचार्ज करने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि सरकार सत्ता के नशे में किसानों की मांगों को पूरा करने की बजाए लाठियां बरसाकर लोकतंत्र का गला घोंट रही है। उन्होंने कहा कि निहत्थे किसानों पर सरकार द्वारा बरपाया जा रहा कहर सरकार के कफन में कील का काम करेगा। यहां बातचीत करते हुए ढुल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा थोपे गए तीन कृषि कानून पूरी तरह से किसान, व्यापारी व मजदूर विरोधी है और धरतीपुत्र काले कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर कई माह से आंदोलनरत है, लेकिन किसान विरोधी सरकार किसानों को राहत देने की बजाए निरंतर अत्याचार कर प्रताडि़त कर रही है।