गोहाना, 29 जून (निस)
बरोदा रोड स्थित मोर चौक पर 15 दिन पहले प्रॉपर्टी डीलर द्वारा फांसी लगाकर जान देने के मामले में देवीपुरा चौकी पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोप है कि चारों ने प्रॉपर्टी डीलर से 1.45 करोड़ रुपये उधार लिये थे। रुपये वापस न देने से तंग आकर उसने आत्महत्या की है।
खानपुर खुर्द गांव निवासी मंजीत कुमारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह करीब 6 महीने से अपने पति व बच्चों सहित गोहाना में बरोदा रोड स्थित एकता कॉलोनी में किराये पर रहे थे।
उसके पति ने मोर चौक पर एक मकान किराये पर लेकर प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस बनाया हुआ था। उसके पति उसे बताया करते थे कि सोनीपत के सेक्टर-15 निवासी जितेंद्र गुलिया ने 12 लाख, मूलरूप से दिल्ली के नया बास व हाल एल्डिको सोनीपत निवासी सुरेंद्र मान ने 60 लाख, आहुलाना निवासी संदीप मलिक ने 59 लाख और भैंसवाल कलां निवासी नरेश ने 14 लाख रुपए उधार लिए थे। बार-बार मांगने पर भी वे उसे रुपए नहीं लौटा रहे हैं, जिससे वह बहुत तंग था। मंजीत के अनुसार उसके पति ने 15 जून को ऑफिस में बने कमरे के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
जल्द गिरफ्तार होंगे चारों
मंजीत ने आरोप लगाया कि चारों आरोपियों द्वारा रुपये वापस न देने के कारण उनसे तंग आकर उसके पति ने आत्महत्या की है। जांच अधिकारी एस.आई. कृष्ण कुमार का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।