रोहतक (हप्र) : आमजन को प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त में आ रही समस्याओं को लेकर प्रॉपर्टी डीलर्स एवं एडवाइजर्स एसोसिएशन की बैठक प्रधान रमेश खुराना की अध्यक्षता में हुई। इसमें सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए प्रस्ताव पारित किया गया कि अगर इस दौरान समस्याओं को दूर नहीं किया गया तो वे वसीका नवीसों को साथ लेकर भूख हड़ताल पर बैठेंगे। रमेश खुराना ने कहा कि अपनी प्रॉपर्टी बेचना सभी का मौलिक हक है। सरकार लोगों को अपने इस हक से वंचित कर रही है। जिससे लोगों में सरकार के प्रति रोष गहराता जा रहा है। सॉफ्टवेयर अपडेशन की मांग व छोटे हिस्से की रजिस्ट्री खोलने के लिए सरकार को पहले भी ज्ञापन दिया जा चुका है। इस अवसर पर महासचिव मदन लाल कुरड़ा, उपाध्यक्ष कमलेश चहल मौजूद रहे।