चंडीगढ़, 8 जुलाई (ट्रिन्यू)
हरियाणा भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार पर लगाये गये आरोपों पर जवाब दिया है। भाजपा के प्रांतीय प्रवक्ता सुदेश कटारिया ने कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं, वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते। उन्होंने कहा कि हुड्डा की सरकार में प्राॅपर्टी डीलिंग होती थी और किसानों से उनकी मर्जी के बिना जमीन अधिगृहित कर ली जाती थी। भाजपा प्रवक्ता सुदेश कटारिया ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के आरोपों पर आंकड़ों के साथ जवाब दिया है।
कटारिया ने कहा कि बेरजोगारी व महंगाई के आंकड़े कांग्रेस प्रायोजित एजेंसियों के हैं। राज्य में सिर्फ साढ़े पांच से छह प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं, जो एक नियमित प्रक्रिया में आते हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आठ साल में एक लाख सरकारी नौकरियां दी हैं और हर साल दो लाख युवाओं को आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर हरियाणा योजना के तहत अपने पैरों पर खड़ा किया है। सुदेश कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार स्टार्टअप पाॅलिसी लेकर आई है। उन्होंने कहा कि कम से कम यह सरकार किसानों की जमीनों के सौदे तो नहीं करती।