बल्लभगढ़, 1 जुलाई (निस)
तिगांव विधायक राजेश नागर ने शनिवार को पुरी प्राणायाम सोसायटी में लगे प्रॉपर्टी आईडी कैंप का निरीक्षण किया और लोगों से बात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो अधिकारी इसका विशेष ध्यान रखें। विधायक नागर ने बताया कि कई दिनों से तिगांव विधानसभा क्षेत्र में प्रॉपर्टी आईडी कैंप लगाए जा रहे हैं। रविवार को भी कैम्प लगाए जाएंगे।
प्राणायाम सोसायटी में शनिवार को लगे शिविर में करीब 50 लोगों ने अपनी आईडी ठीक करवायी। यह कैंप 2 जुलाई को भी लगाया जाएगा। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रॉपर्टी आईडी में सुधार के काम को तेजी से पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं जिसका असर दिखाई दे रहा है। विधायक ने कहा कि प्रॉपर्टी आईडी सही होने के बाद केवल एक नंबर कंप्यूटर में डालने से सारा डाटा सामने आ सकेगा, जिससे हाउस टैक्स, सीवर, विकास शुल्क, पानी कनेक्शन, प्रॉपर्टी ट्रांसफर आदि सभी कार्यों में मदद मिलेगी। ये कैंप उनके पल्ला, सेक्टर 37 स्थित कार्यालय पर भी लगा है।