हिसार, 13 नवंबर (हप्र)
राजकुमार फौजी संघर्ष समिति, हिसार व हिसार जिले के जनसंगठनों ने क्रांतिमान पार्क में इक्ट्ठे होकर आईजी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। आज धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता कामरेड सुरेश कुमार व बलबीर मुंडे ने संयुक्त रूप से की। संचालन रोहतास राजली ने किया। सरदानंद राजली ने बताया कि 23 अक्तूबर को 10 लोगों के नाम सुसाइड नोट लिखकर राजकुमार फौजी ने आत्महत्या कर ली। इस केस में मृतक के परिजनों व सामाजिक संगठनों ने लगातार 6 दिन धरने-प्रदर्शन किये तब कहीं जाकर जिला प्रशासन की ओर से धरने पर आकर आश्वासन दिया गया कि दाहसंस्कार करें, हम आपको न्याय दिलवायेंगे। डीसी और एसपी के आश्वासन पर मृतक का दाह-संस्कार किया। केवल एसआईटी की टीम गठित कर दी है लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।
कई बार डीसी एसपी से प्रतिनिधिमंडल के सदस्य मिल चुके हैं परंतु कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। राजकुमार सीआरपीएफ से रिटायर्ड फौजी था और डीसी कार्यालय में डी ग्रुप के तहत कर्मचारी तैनात था। 10 लोगों के नाम सुसाइड नोट लिखकर राजकुमार फौजी ने आत्महत्या कर ली थी। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हैं लेकिन एक भी व्यक्ति पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है।
प्रदर्शन के बाद आईजी ने संघर्ष समिति के 23 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को वार्तालाप के लिए बुलाया। आईजी ने कहा कि उनके पास जानकारी ही नहीं है। अब तुरंत रिपोर्ट मंगवाकर सभी आरोपियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे और सीबीआई जांच के लिए ऊपर एप्लिकेशन भेज देंगे।
संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि 21 दिन हो गए लेकिन अभी तक एक भी दोषी गिरफ्तार नहीं हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि सभी दोषियों को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है। अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो 20 नवंबर को डीसी आफिस के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे और 5 दिसंबर को राज्य रणबीर गंगवा की कोठी पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।