होडल, 1 फरवरी (निस)
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान प्रदेश में विकास कार्य हुए थे, भाजपा-जजपा ने सिवाय भाषणबाजी के और कुछ नहीं किया। चौधरी उदयभान 11 फरवरी को होडल में होने वाली जन आक्रोश रैली का निमंत्रण देने गांव बांसवा पहुंचे थे। उन्होंने कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों को जनता के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान ही होडल को तहसील और सब डिवीजन का दर्जा दिया गया था। होडल नगर पालिका को नगर परिषद करवाया गया था।
होडल में सचिवालय और न्यायिक परिसर बनवाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान भूपेंद्र हुड्डा के मुख्यमंत्री रहते हुए होडल में अनाज मंडी बनवाई और 100 एकड़ की अनाज मंडी मंजूर करवाई गई थी।
चौधरी उदयभान ने बताया कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान खाम्बी मंडी, बडौली मंडी बनवाई गई थी, साथ ही होडल में बिजली का 66 केवी सब स्टेशन, हसनपुर में 66 केवी सब स्टेशन, मीरपुर कोराली में 220 केवी का सब स्टेशन बनवाया गया था, बंचारी में 66 केवी का सब स्टेशन मंजूर करवाया गया था। उन्होंने कहा की भाजपा-जजपा सरकार ने एक तरफ जहां शिक्षा और स्वास्थ्य तंत्र का बंटाधार करके रख दिया है, वहीं कांग्रेस कार्यकाल के दौरान शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किए गए थे।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान होडल में सरकारी कॉलेज व होडल और हसनपुर में अस्पताल बनवाया गया, भुलवाना व दिघोट गांव में पीएचसी, सौंध गांव में सीएचसी बनवाई गई। साथ ही दिघोट और कुशक में आईटीआई भी बनवाई गई।