फरीदाबाद, 29 जुलाई (हप्र)
पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने सेक्टर 21-सी स्थित कार्यालय पर बुधवार को डिप्टी मेयर, पार्षद, पूर्व पार्षद, सरपंच, पूर्व सरपंच, आरडब्लूए और समाजसेवी समेत समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक की और कहा कि क्राइम रोकने के लिए हम सबको एकजुट होकर काम करेंगे और लोगों के साथ बातचीत कर समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। हमें पता होना चाहिए कि समाज में अच्छे लोग कौन हैं और बुरे लोग कौन हैं। पुलिस कमिश्नर ने कहा जितने संवाद रखेंगे हम समस्याओं से जल्दी निजात पा लेंगे।
पुलिस कमिश्नर ने बैठक के दौरान कहा कि इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले बच्चों पर माता-पिता की विशेष नजर होनी चाहिए। बच्चों पर ध्यान दें कहीं वह साइबर अपराधियों के चुंगल में ना फंस जाए। बच्चों की संगत पर भी विशेष ध्यान रखें बच्चा किसके साथ उठता बैठता है। पुलिस का सहयोग करें और उसकी आंख व कान बनकर संदिग्धों व अपराधों पर नजर रखे। एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज पूरा करें। पुलिस सदैव आपकी सेवा व सुरक्षा के लिए तत्पर है।
बैठक में डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने पुलिस कमिश्नर की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि पुलिस कमिश्रर द्वारा शुरू की गई इस प्रकार की पहल एक सराहनीय कदम है।
‘जगह-जगह बिक रही शराब की िबक्री रोकें’
बैठक में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव बलजीत कौशिक ने कहा कि पुलिस कमिश्नर द्वारा किए जा रहे कार्य अब दिखाई देने लगे हैं। रोड पर पुलिस दिखाई देने लगी है। अगर पुलिस को जनता का सहयोग मिलेगा तो अपराध पर नकेल कसने में पुलिस और मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस गली-मोहल्ल्ले, गांवों में जगह-जगह बिक रही शराब पर रोक लगानी चाहिए ताकि युवा इस गलत संगत से बच सकें।