सोनीपत, 31 जनवरी (हप्र)
गांव जाखौली के पास स्थित केजीपी टोल प्लाजा पर पंजाब रोडवेज की बस के परिचालक के साथ टोल कर्मियों ने मारपीट कर दी। लुधियाना से दिल्ली जा रही पंजाब डिपो की बस के चालक का आरोप है कि टोल कर्मी बस का फास्ट टैग काम नहीं करने की बात कह कर नकद रुपये मांग रहा था। जब परिचालक ने नीचे उतरकर देखा, तो फास्टटैक से टोल कट चुका था।
इसका विरोध करने पर टोल के कर्मचारी ने उससे मारपीट कर दी। पंजाब के जिला संगरुर के गांव मलेरकोटला हरजिंद्र सिंह ने राई थाना पुलिस को बताया कि वह लुधियाना डिपो की बस पर चालक है। रविवार सुबह बस लेकर दिल्ली से लेकर लुधियाना जा रहा था। सुबह बस जाखौली के पास केजीपी टोल पर पहुंची थी।
टोल पर बैठे युवक ने कहा कि आपका फास्टटैग काम नहीं कर रहा है, नकद भुगतान करना पड़ेगा। नीचे उतरकर देखा तो फास्टटैग काम कर गया। इस पर हाथ में फास्टटैग लिया हुआ युवक मारपीट करने लगा। 6-7 युवक वहां और आ गए और लवप्रीत के साथ मारपीट की।
राई थाने में मुकदमा दर्ज
राई थाना प्रभारी विवेक मलिक का कहना है कि चालक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।