डबवाली, 7 अगस्त (निस)
हलके का पंजाबी-सिख समुदाय अपने राजनीतिक वर्चस्व के लिए चौटाला ब्रांड की हॉट-सीट डबवाली में अलग से अपना झंडा गाड़ने की तैयारी में है। बुधवार को पंजाबी सिख संगत ने विधानसभा चुनाव में डबवाली से सिख प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। बता दें कि डबवाली हलके के 71 गांवों में 55 गांव पंजाबी-सिख बाहुल्य आबादी के हैं। डबवाली शहर में भी पंजाबी व सिख लगभग बहुसंख्यक की श्रेणी में आते हैं।
यदि पंजाबी-सिख समुदाय मिल गया तो यह चौटाला ब्रांड राजनीति के कई सियासी नौनिहालों के लिए मुश्किलों साबित भरा होगा। सब्जी मंडी क्षेत्र स्थित गुरुद्वारा कलघीधर सिंह सभा के प्रांगण में आयोजित बैठक में हलके से सैकड़ों पंजाबी सिख समुदाय के लोग शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि उम्मीदवार चयन के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा। जसवीर सिंह भाटी ने बताया कि अगली महत्वपूर्ण मीटिंग 9 अगस्त को सिरसा के गुरुद्वारा चिला साहिब में होगी। जिसमें पूरी रूपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक में एचएसजीएमसी के सदस्य परमजीत सिंह माखा, वरिष्ठ नेता मलकीत सिंह गंगा, आप लोकसभा सिरसा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह गदराना, भाजपा नेता बलदेव सिंह मांगेआना, मलकीत सिंह पन्नीवाला, सरपंच शिवचरण सिंह, गुरमेल सिंह, कुलवंत सिंह, लाल सिंह, मनजीत सिंह, दर्शन सिंह, हरमन्द्र सिंह देसू, भोला सिंह प्रधान मौजूद रहे।