गन्नौर (सोनीपत), 20 अगस्त (हप्र)
भाजपा युवा नेता देवेंद्र कादियान का सोमवार देर शाम को गांव पुरखास में पहुंचने पर ग्रामीण ने भव्य स्वागत किया। स्वागत में उमड़ी भीड़ को देखकर देवेंद्र ने सिर झुकाकर आभार जताया। युवाओं के साथ महिला व पुरुषों ने कादियान का गर्मजोशी से पगड़ी व फूलमाला से स्वागत किया और हाथ उठाकर अपना समर्थन देने का भरोसा दिलाया। जनसभा में तब्दील मीटिंग को संबोधित करते हुए देवेंद्र कादियान ने कहा ‘मैं किसी एक वर्ग का नहीं 36 बिरादरी का बेटा हूं। अपना जीवन जनसेवा के लिए समर्पित कर दिया है। अपनी संस्था के जरिये हलके में अभी तक जो कार्य किए है, उनका हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। ये मेरी सोच को दर्शाती है, मुझे गन्नौर को अलग पहचान दिलानी है, इसके लिए हलके की जनता को वोट के रूप में आहुति डालनी होगी। क्योंकि गन्नौर की सूरत बदलने के लिए राजनीतिक मंच की जरूरत है।’
देवेंद्र कादियान ने कहा ‘मैं छोटे किसान का बेटा हूं कई बार डर जाता हूं, जब बड़े बड़े राजनीतिक लोग मुझे घेरते है। मैं सोचता हूं गन्नौर की किस तरह सेवा कर पाउंगा, लेकिन पुरखास में जिस तरह अपार जनसमर्थन मिला है, इससे देख प्रतीत होता है कि आने वाला किसी नेता का नहीं बल्कि बेटा का होगा। जनता ने जीत का सेहरा उनके सिर पर बांधा तो वह जीत जनता की अपनी जीत होगी और हलके में करवाए जाने वाला विकास कार्य भी जनता के नाम होगा। हलके में विकास करवाना, बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना और नए प्रोजेक्ट लाना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी।’ कादियान ने कहा कि साढे 8 साल पहले जब गन्नौर की सेवा में लगा तो तीन शब्द का नारा दिया था नेता नहीं बेटा। नेता शब्द उसके लिए जिसको हलके की जनता ने बार-बार मौके दिए। कादियान ने कहा कि अगर जनता ने इस बार उन्हें विधायक बनने का मौका दिया तो किसान, कमेरा वर्ग, श्रमिक, मजदूर व व्यापारी हर वर्ग का उत्थान करना ही उनका मकसद होगा। इस कार्यक्रम में बारह के गांवों के सरपंचों ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर मेहर सिंह कादियान बजाना, कर्मबीर रापड़िया शेखपुरा, गुरमेल धनखड़ गामड़ा, जगबीर, जसबीर चिरसमी, नरेंद्र यादव, कृष्ण, मेहर सिंह मलिक, अत्तर सिंह, देवेंद्र सरोहा, पूर्व सरपंच रामचंद्र बैरागी अगवानपुर, चांद मलिक सरढाना, जिप पार्षद सतीश गुलिया, शकुंतला राठी (शेरनी), यशपाल बाबा आदि मौजूद रहे।