महेन्द्रगढ़, 5 जून (हप्र)
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) के शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा बुधवार से दो दिवसीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) पाठ्यक्रम निर्माण कार्यशाला की शुरुआत हुई। इसकी शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विभिन्न विश्वविद्यालयों व शिक्षण संस्थानों से आए विशेषज्ञ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया। कुलपति ने मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफलतम क्रियान्वयन में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसके लिए आवश्यक है कि योग्य शिक्षक सर्वोत्तम योगदान दें।
शिक्षा पीठ के डीन प्रो. रविंद्र पाल अहलावत ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। शिक्षक शिक्षा पीठ के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रमोद कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में बीते वर्ष शुरू हुए आईटीईपी के लिए यह आयोजन अहम प्रयास है। कार्यक्रम और कार्यशाला के समन्वयक प्रो. नंद किशोर ने मुख्य अतिथि का परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के पहले दिन विशेषज्ञ के रूप में एनसीईआरटी के शिक्षक शिक्षा विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. एसके यादव, कुवि के शिक्षा संकाय के पूर्व अधिष्ठाता प्रो. आरएस यादव, गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की शिक्षा संकाय की अधिष्ठाता प्रो. वंदना पुनिया, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रो. विशाल सूद, सीडीएलयू सिरसा के प्रो. राजकुमार, एनसीईआरटी की पूर्व शैक्षणिक अधिष्ठाता सरोज बाला, हकेवि के पूर्व प्रो. वीएन यादव, प्रो. पायल चंदेल, प्रो. जेपी भूकर, प्रो. प्रमोद कुमार, प्रो. रविंद्र पाल अहलावत ने विचार व्यक्त किए।