साेनीपत, 2 मार्च (हप्र)
नांगल कला में सोमवार देर शाम कार सवारों ने जिम में अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिम संचालक ने मशीन के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई। हमलावरों ने 7 मार्च तक जिम बंद करने की चेतावनी दी है। गांव नांगल कलां निवासी गुरुदत्त ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि वे अपने घर में ग्राउंड फ्लोर पर जिम चलाते हैं। सोमवार देर शाम को जिम के बाहर कार आकर रुकी। कार से चार युवक उतरे और उन्होंने जिम पर दो-तीन फायर कर दिए। उसके बाद चारों आरोपी जिम में अंदर आ गए। उन्होंने अंदर आते ही अंधाधुंध फायरिंग कर दी। उसने जिम में मशीनों के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई। जिम में उसका बेटा राहुल व कोच रिंकू भी मौजूद थे। बाद में चारों युवकों ने चेतावनी दी कि 7 मार्च तक जिम को बंद कर देना। साथ ही उन्होंने धमकी दी कि पुलिस को मामले से अवगत कराया तो पूरे परिवार को गोलियों से छलनी कर देंगे। जिससे वह घबरा गया। पीडि़त ने मंगलवार को मामले से पुलिस को अवगत कराया है। उसने बताया कि हमलावरों में उसके गांव का प्रवेश उर्फ छोटी, साहिल, विनोद और मोनू शामिल थे। आरोपी पहले भी कई बार जिम बंद करने व जान से मारने की धमकी दे चुके हैं।
कुंडली थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि कार और जिम संचालक की बाइक में टक्कर होने की बात सामने आई है। बाद में फायरिंग किए जाने के आरोप लगाए है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जांच कर ठोस कार्रवाई की जाएगी।