जगाधरी, 2 जनवरी (निस)
पिछले करीब आठ दिनों से जगाधरी में अग्रसेन चौक पर धरना दे रहे अतिथि अध्यापकों ने रविवार को सरकार के खिलाफ रोष मार्च निकाला। इससे पहले इनके प्रतिनिधिमंडल की प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत हुई। सोमवार को इनकी चंड़ीगढ़ में शिक्षा मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर व अधिकारियों के साथ बैठक होगी। बातचीत के चलते रविवार को अतिथि अध्यापकों ने 11 महिला गेस्ट टीचर्स के मुंडन का कार्यक्रम अभी स्थगित कर दिया। रविवार को धरनास्थल पर प्रदेश भर से हजारों गैस्ट टीचर्स पहुंचे। कुछ और भी कर्मचारी संघ यहां पहुंचे। अतिथि अध्यापकों की वायदा निभाओं रैली के कारण प्रशासन ने सुबह ही शिक्षा मंत्री के आवास की तरफ जाने वाले रास्तों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया था। वहीं धरना स्थल पहुंचे प्रदेश के 22 जिलों के गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के प्रधानों व प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसके अलावा इनकी प्रशासनिक अधिकारियों से भी लंबी बात हुई। इसके बाद डीएसपी राजेंद्र कुमार ने धरनास्थल पर आकर सोमवार को चंडीगढ़ में होने वाली बातचीत के बारे में जानकारी दी।
हकों को लेकर वे कुछ भी करने से गुरेज नहीं : अतिथि अध्यापक संघर्ष समिति की प्रदेशाध्यक्षा मैना यादव ने कहा कि सरकार समय रहते उनकी मांगे मान ले,नहीं तो अपने हकों को लेकर वे कुछ भी करने से गुरेज नहीं करेंगे। समिति के प्रदेश महासचिव पारस शर्मा ने भी अतिथि अध्यापकों को संबोधित किया। इसके बाद इन्होंने जगाधरी में रोष मार्च निकाला।