कुरुक्षेत्र, 9 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को 3 कृषि बिलों की एबीसी भी नहीं पता है। जब राहुल गांधी को कृषि कानूनों की जानकारी ही नहीं तो वे किसानों को सच्चाई कैसे बता सकते हैं। सही मायनों में प्रदेश के भोलेभाले किसान अपने खेतों में मेहनत कर रहे है, उनको धरने, प्रदर्शन से कोई मतलब नहीं है। अगर राहुल गांधी किसानों के हितैषी होते तो हरियाणा के दौरे के दौरान किसानों की आय को बढ़ाने की कोई बात करते, लेकिन दौरे के दौरान राहुल गांधी ने केवल किसानों को गुमराह करने का ही काम किया है।
खेल मंत्री संदीप सिंह ने शुक्रवार को बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने प्रदेश के लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया कि मंडी खत्म हो जाएगी, एमएसपी नहीं मिलेगा, इन विषयों का राहुल गांधी को शायद ज्ञान नहीं है।
इन कृषि कानूनों का एमएसपी और मंडियों से कोई लेना-देना नहीं है। प्रदेश में सरकार हर वर्ष एमएसपी को बढ़ाकर फसल खरीदेगी।