हथीन, 15 अक्तूबर (निस)
हथीन उपमंडल के गांव बिघावली में केयर नर्सिंग होम जच्चा-बच्चा केंद्र में स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कथित तौर पर 4 महीने की गर्भवती महिला का गैर कानूनी रूप से गर्भपात करते हुए पाया गया। छापेमारी की टीम में डॉ. राहुल, डॉ. प्रवीण और डॉ. प्रियंका और हथीन थाना पुलिस शामिल रहे। स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी टीम और हथीन थाना पुलिस ने मंगलवार को गांव बिघावली स्थित लाइफ केयर नर्सिंग होम जच्चा-बच्चा केंद्र में छापेमारी की। छापेमारी के समय वहां का डॉक्टर क्लीनिक पर मौजूद नहीं था।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को एक 4 महीने की गर्भवती महिला भर्ती मिली। महिला का इलाज पप्पन निवासी गहलव द्वारा लाइफकेयर नर्सिंग होम जच्चा बच्चा केंद्र में किया जा रहा था। गर्भवती महिला ने टीम को बताया कि वह पेट दर्द के लिए यहां भर्ती हुई है।
अस्पताल की जाँच के दौरान टीम को एमटीपी के लिए प्रयोग किए जाने वाले उपकरण और एक एमटीपी किट और 26 गोलियां जो एमटीपी में प्रयोग होती हैं, पायी गयीं। इनके अलावा जाँच में अस्पताल से और भी प्रतिबंधित दवाइयां मिलीं। टीम ने मौके पर ही सभी दस्तावेजों को पूरा किया और हथीन थाने में केस दर्ज किया गया है। पप्पन व वर्कर नावेद को गिरफ्तार कर पूछताछ की जारी है।