अम्बाला शहर, 23 अक्तूबर (हप्र)
आज रात नारकोटिक्स विभाग और गुप्तचर विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर की रविदास बस्ती में एक केमिस्ट शॉप पर छापा मारा और वहां से सैकड़ों गोलियां नशीली दवाओं की बरामद की गई।
जानकारी के अनुसार इन विभागों को सूचना मिली थी कि संबंधित केमिस्ट शाप का संचालक बड़ी संख्या में अवैध रूप से नशे के काम आने वाली दवाएं बेच रहा है, इससे समाज में बुरा प्रभाव पड़ रहा है। सूचना के आधार पर रेकी करवाकर सूचना को पुख्ता किया गया। इसके बाद नारकोटिक्स विभाग के इंचार्ज हमीर सिंह, गुप्तचर विभाग के सिटी इंचार्ज अनिल शर्मा व अशोक कुमार से योजनाबद्ध तरीके से रविदास बस्ती में स्थित वर्मा मेडिकोज के यहां छापामारी की। इस दौरान औषधी नियंत्रक सुनील दहिया भी टीम के साथ थे। तलाशी के दौरान दुकान से काफी मात्रा में नशे के काम आने वाली विभिन्न किस्मों की सैकड़ों गोलियां मिलीं।
औषधी नियंत्रक ने संबंधित दवाओं का बिल और रखने की अनुमति केमिस्ट से मांगी लेकिन वह यह अनुमति या बिल टीम को दिखाने में असमर्थ रहा। नोरकोटिक्स इंचार्ज हमीर ने बताया कि सारा मामला औषधी नियंत्रक के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल बरामद दवाओं की गिनती और सीलिंग का काम किया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ औषधी कानून के तहत कार्रवाई कर दी जाएगी।