रोहतक, 26 फरवरी (निस)
आयकर विभाग की टीम ने निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के आवास सहित 30 परिसरों पर बाइस घंटे से अधिक तक जांच की। टीम कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क और आयकर से जुड़े कागजात साथ ले गई। इस दौरान जेवरात, जमीन और बैंक खातों की जानकारी भी जुटाई।
छापे के दौरान विधायक कुंडू रोहतक स्थित अपने आवास पर नहीं थे, वे गुरुग्राम में बताए गए। सूत्रों के अनुसार करीब डेढ़ माह से विधायक आयकर विभाग के रडार पर थे और निगरानी चल रही थी। विधायक रियल एस्टेट के साथ कंस्ट्रक्श्ान कंपनी के भी निदेशक हैं और विभिन्न राज्यों में उनकी कंपनी की ओर से करीब साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये के टेंडर पर काम चल रहा है।
आयकर विभाग की टीम रातभर विधायक के परिसरों पर जांच में जुटी रही और सुबह रोहतक से रवाना हुई, हांसी में भी सुबह ही जांच पूरी हो पाई। विभाग की टीम ने रोहतक स्थित दोनों आवासों, फार्म हाउस समेत एक दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों पर जांच की है।