फरीदाबाद, 6 अप्रैल (हप्र)
अमर शहीद राजा नाहर सिंह के जन्म दिवस पर आज बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान में उनके स्मारक पर नाहर सिंह मैमोरियल सोसायटी द्वारा आज उनका जन्म दिवस मनाया गया। सत्यवीर डागर के संयोजन में स्थापित उनकी प्रतिमा पर संस्था के लोगों ने माल्यार्पण किया और इंद्रप्रस्थ स्थित गुरुकुल के आचार्य ऋषिपाल द्वारा हवन यज्ञ किया गया। इसमें डागर सहित गणमान्य लोगों ने आहुर्ति डाली और अपने राजा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस स्मारक का हाल ही में गुजरात के राज्यपाल देवव्रत आचार्य ने उद्घाटन किया था। सत्यवीर डागर ने कहा कि राजा नाहर सिंह के बलिदान की जीवन गाथा जन-जन तक पहुंचनी चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को यह पता लग सके कि देश के इन महान सपूतों ने किस प्रकार से अपनी कुर्बानी देकर देश को आजादी दिलाई थी।
इस मौके पर मास्टर मोहनलाल आर्य, अमीचंद चौहान, शिवराम डागर, नरवीर तेवतिया, मुकेश रावत, समुन्द्र भांखल, मकंरद शर्मा, युधिष्ठर बेनीवाल, बॉबी डागर, देवीराम, अमर सिंह मलिक, मास्टर लिखीराम रावत, रविन्द्र चौहान, प्रदीप डागर, लक्ष्य डागर, दलीप भी उपस्थित थे।