कैथल (हप्र) : रोहेड़ा गांव में हुई 28 वर्षीय युवक की हत्या के मामले को सुलझाते हुए राजौंद पुलिस ने एक आरोपी को काबू कर लिया है। शनिवार को आरोपी का न्यायालय से एक दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि थाना राजौंद के प्रबंधक सब इंस्पेक्टर वीरभान की अगुआई में एसआई ईश्वर सिंह की टीम ने रोहेड़ा गांव में हुए ब्लाइंड मर्डर मामले को सुलझाते हुए रोहेड़ा निवासी बलजीत उर्फ बिट्टु को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि मृतक के भाई रोहेड़ा निवासी संदीप की शिकायत के अनुसार उसका भाई गुरदीप 28 मई को रात के 9 बजे घर से गया था और वह पूरी रात वापस नहीं आया। रविवार की सुबह 7 बजे गांव के ही एक व्यक्ति ने बताया कि उसके भाई का शव बाबा नवानाथ के डेरे के तालाब की सीढ़ियों पर पड़ी है। मौके पर पहुंच कर देखा तो उसके भाई के नाक व कान से खून निकला हुआ था और छाती पर भी चोट के निशान थे। एसपी ने बताया कि जांच के दौरान बलजीत को काबू करने में सफलता प्राप्त की गई।