टोहाना, 19 जुलाई (निस)
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश के सभी क्षेत्रों का समान रूप से विकास करवा रही है और नागरिकों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
बराला ने अपने निवास स्थान पर जनसमस्याओं को सुना व अधिकारियों से जल्द निपटान करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का निवारण तत्परता से करने के लिए प्रत्येक कार्यदिवस में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जहां पर परिवार पहचान-पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, बुढ़ापा पेंशन व अन्य समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए सरल पोर्टल के माध्यम से योजनाओं को जोड़ रही है। लोगों को घर बैठे या घर के नजदीक इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरल पोर्टल माध्यम से जहां अधिकारियों का काम का बोझ कम हुआ है वहीं सीएससी सेंटर के माध्यम से युवाओं को रोजगार मिला है और व्यवस्था में पारदर्शिता आई है। उन्होंने कहा कि सरकार अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दे रही है।