हिसार, 8 जनवरी (हप्र)
अखिल भारतीय किसान, मजदूर समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर हिसार जिले के चारों टोल प्लाजा को फ्री रखने का अभियान शुक्रवार 15वें दिन भी जारी रहा। वहीं मैय्यड़ टोल प्लाजा पर क्रमिक अनशन नौवें दिन में प्रवेश कर गया। 9 जनवरी को चौधरीवास टोल पर होने वाली विशाल रैली के लिए शुक्रवार को तीसरे दिन भी किसान सभा की टीमों ने जिले के अनेक गांवों का दौरा करके रैली का निमंत्रण दिया।
किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार, राजकुमार ठोलेदार व वजीर सिंह लाडवा के नेतृत्व में किसान नेताओं ने गंगवा, मुकलान, तलवंडी रुक्का, तलवंडी बादशाहपुर, बड़वा आदि गांवों का दौरा किया। शमशेर सिंह नंबरदार ने बताया कि रैली की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। रैली के बाद 10 जनवरी को भारी संख्या में किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे।
रैली में क्षेत्र के 42 गांव के किसान, मजदूर, युवा, छात्र व महिलाएं भारी संख्या में भाग लेंगी। गांव देवा से युवा किसान नेता कृष्ण चौटाला व मान सिंह के नेतृत्व में 90 ट्रैक्टरों का जत्था रोष मार्च करते हुए चौधरीवास रैली में पहुंचेगा।
उधर, किसान संयुक्त मोर्चा के बैनर तले किसानों ने क्रमिक अनशन पर रहते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन किया। वहीं, आंदोलन विस्तार मोर्चा ने भी शुक्रवार को पारिजात चौक पर अपना धरना दिया।
सत्ताधारी नेताओं के खिलाफ लगाये पोस्टर
सफीदों (निस) : सफीदों हलके के कई गांवों में किसान एकता जिंदाबाद के स्लोगन के साथ पोस्टर चस्पा किये गए हैं जिनमें हरियाणा के सत्ताधारी भाजपा-जजपा गठबंधन के नेताओं के पूर्ण बहिष्कार की बात कही गई है। गांव मलिकपुर में लगे एक ऐसे पोस्टर में स्पष्ट किया गया है कि जो किसान के साथ खड़ा होगा वही गांव में प्रवेश कर सकेगा।
किसान महापंचायत के लिए भाकियू का जनसंपर्क
बाढड़ा (निस): हलके के प्रत्येक गांव से किसानों को दिल्ली भेजने व 26 को दिल्ली किसान रैली में भागीदारी करवाने के लिए भाकियू नेता गांव-गांव जाकर ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित करेंगे। ताकि प्रत्येक गांव से कम से कम पांच ट्रैक्टर व हर घर से किसान इसमें शामिल हो सके। यह जानकारी भाकियू अध्यक्ष धर्मपाल बाढड़ा व महासचिव हरपाल भांडवा ने दी।
भाजपा नेता के बेटे की घोषणा-ट्रैक्टर रैली में लेंगे हिस्सा
हिसार, 8 जनवरी (हप्र)
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री संपत सिंह के पुत्र गौरव संपत ने टीकरी बॉर्डर का दौरा कर घोषणा की कि यदि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती व फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून का रूप नहीं देगी तो 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की होने वाली परेड में ट्रैक्टरों के साथ हिस्सा लेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने व फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी रूप देने से ही किसानों को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है।
हरदिन जनविरोधी फैसले ले रही गठबंधन सरकार : कुलदीप
हिसार, 8 जनवरी (हप्र)
अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य कुलदीप बिश्नोई ने प्रदेश की गठबंधन सरकार पर आरोप लगाया है कि सत्ता के नशे में चूर होकर प्रतिदिन जनविरोधी फैसले ले रही है, जिसका खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है। बिश्नोई ने केंद्र सरकार से मांग की कि हठधर्मिता छोड़कर किसानों की मांगें स्वीकार करते हुए तुरंत तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की घोषणा करे। बिश्नोई ने सरकार पर राजीव गांधी परिवार बीमा योजना बंद करने का भी आरोप लगाया।
अगवानपुर का सरपंच निलंबित, गिरफ्तार
गन्नौर, 8 जनवरी (निस)
अगवानपुर गांव के सरपंच बलराज द्वारा पंचायत रिकार्ड को टेहा के तालाब में फेंककर नष्ट करने व पंचायत रिकाॅर्ड चोरी के झूठा मामला दर्ज कराने के आरोप के बाद उपायुक्त ने सरपंच को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने सरपंच को गिरफ्तार कर एक दिन के रिमांड के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। उपायुक्त ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी गन्नौर को आदेश दिए हैं कि गांव में कार्यवाहक सरपंच नियुक्त करे।