भिवानी, 25 नवंबर (हप्र)
11 हरियाणा बटालियन एनसीसी द्वारा मनाए जा रहे एनसीसी सप्ताह के तहत आज प्रथम स्तर में ट्रैफिक नियमों के पालन हेतु जागरूकता रैली एवं द्वितीय स्तर में एनसीसी की राष्ट्र निर्माण में भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं आजादी का महोत्सव विषय पर रंगोली एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वैश्य महाविद्यालय भिवानी में विभिन्न महाविद्यालयों से आए 42 एनसीसी कैडेट्स ने भाषण, रंगोली, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रथम स्तर में जिला इंस्पेक्टर सरोज, सब इंस्पेक्टर रामनिवास, एएसआई विजेन्द्र ने अपने सम्बोधन में कैडेट्स को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। द्वितीय स्तर में एनसीसी की राष्ट्र निर्माण में भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं आजादी का महोत्सव विषय पर रंगोली एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर रोहित नोटियाल व विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमांडर ए शर्मा रहे। रंगोली में राजीव गांधी महाविद्यालय की छात्रा संगीता ने प्रथम, रेखा ने द्वितीय एवं जे वी एम जी आर आर चरखी दादरी की छात्रा दीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।