अम्बाला, 31 जनवरी (नस)
नन्हे मुन्नों के एक अरसे से बंद प्लेवे स्कूलों को जल्द से जल्द शुरू करने के उद्देश्य से अभिभावक और अध्यापकों ने आज अम्बाला शहर में एक रैली का आयोजन किया और डीसी को ज्ञापन भेंट किया । प्लेवे स्कूलों के संचालक और अध्यक्ष अभिमन्यु दुहन, महासचिव ऋतु दुआ और सरंक्षक अदिति वालिया ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास प्लेवे स्कूल बंद होने के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ है, बच्चे अक्षर ज्ञान भूल गए हैं । जल्दी से स्कूल खोलने का निर्णय नहीं लिया गया तो शिक्षा के हुए इस नुकसान की भरपाई कर पाना बहुत ही मुश्किल होगा।
अम्बाला के सभी प्ले वे स्कूल के अध्यापक, अभिभावकों ने मिलकर अम्बाला के उपायुक्त को प्ले वे स्कूलों को जल्दी से जल्दी खुलवाने के लिये आम आदमी में जागरूकता पैदा करने के लिए एक रैली का आयोजन किया । रैली अग्रसेन चौक से जिला उपायुक्त कार्यालय तक निकाली गई। इसमें लगभग 200 से अधिक अभिभावकों, स्कूली बच्चों और अध्यापकों ने भाग लिया । इस दौरान फेडरेशन के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने कहा कि फेडरेशन द्वारा स्कूलों को खुलवाने को लेकर पिछले 3 दिन में कराए गए सर्वे में 15 हज़ार से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया है। इसमें से 87 प्रतिशत से अधिक अभिभावकों ने स्कूलों को खोलने की शिफारिश की ।