जगाधरी, 18 फरवरी (निस)
रामोत्सव में ऐसी ताकत है जो सभी को साथ जोड़ सकती है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे देशभर में देखने को मिला। यह शब्द रविवार को जगाधरी रेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में आरएसएस हरियाणा प्रांत के कार्यवाह प्रताप ने कहे। कार्यक्रम में उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। विश्व संवाद केंद्र हरियाणा की ओर से श्रीराम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय रामोत्सव रिपोर्टिंग प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को नगद राशि व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों ने फोटोग्राफी, वीडियो व रील मेकिंग व न्यूज पेपर रिपोर्ट राइर्टिंग में भाग लिया था। इस अवसर पर आरएसएस हरियाणा प्रांत के कार्यवाह प्रताप ने कहा कि प्रभु श्रीराम में राष्ट्र को संगठित करने की ताकत है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण 22 जनवरी के दिन पूरी दुनिया ने देखा है। प्रताप ने कहा कि हिंदू समाज अपने संस्कृति को लेकर संगठित हुआ। रजनी प्रकाश ने कहा कि विश्व संवाद केंद्र ने रामोत्सव पर रिपोर्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रतिभागियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया। प्रत्येक श्रेणी के तीन विजेता प्रतिभागियों को क्रमश: 1100 , 750 व 500 रूपये, प्रमाण पत्र व साहित्य प्रदान कर सम्मानित किया गया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में गांव प्रतापनगर निवासी संजीव चनालिया प्रथम, गौमती गली जगाधरी निवासी अनन्या द्वितीय व राजपुतान गली हनुमान गेट निवासी प्रियांश विग तृतीय स्थान पर रहे। वीडियो व रील मेकिंग प्रतियोगिता में केबी एस्टेट जगाधरी निवासी अर्थव गुप्ता प्रथम, गौमती गली जगाधरी निवासी अनन्या द्वितीय व गौमती मोहल्ला जगाधरी निवासी अनुभव सहल तृतीय स्थान पर रहे।