नरवाना, 30 दिसंबर (निस)
नरवाना उपमंडल के गांव सच्चाखेड़ा में चल रही पंजाबी फिल्म ‘कुड़ी हरियाणे वल दी’ की शूटिंग मे शुक्रवार रात को गांव में रामलीला के कुछ दृश्य फिल्माए गए जिसमें पंजाबी गायक अभिनेता एमी विर्क, अभिनेत्री सोनम बाजवा, हिट फिल्म दादा लखमी के निर्देशक व अभिनेता यशपाल शर्मा व अजय हुड्डा, राजू मान व रामा भारतीय कला केन्द्र रामलीला के नरवाना के कलाकारों ने भी भाग लिया।
गांव में रामलीला का मंच तैयार कर अशोक वाटिका के दृश्य को फिल्माने के लिए सैट बनाया गया, गांव सच्चाखेड़ा के लोगों को भी इसमें शामिल किया गया। रामलीला देखने वालों में एक तरफ महिलाओं को तथा एक तरफ पुरुषों को बैठाया गया। नरवाना से दोपहर को ही कलाकार सच्चाखेडा पहुंच गए और रामलीला का सैट तैयार करवाया गया और अन्धेरा होने पर रामलीला के दृश्य फिल्माए गए। इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक राकेश धवन काफी देर रात तक शूटिंग करते रहे और गांव के लोगों ने शूटिंग का खूब आनंद लिया। इससे पूर्व दो दिन तक गांव मं ही अखाड़े में कुश्ती के भी कुछ दृश्य फिल्माए गए। नरवाना श्रीराम भारतीय कला केन्द्र के भारत भूषण गर्ग व सुशील काशिक ने कला केन्द्र की रामलीला को फिल्म में शूटिंग के लिए चुनने पर खुशी जाहिर की और फिल्म के निर्देशक राकेश धवन व निर्माता पवन गिल, अमन गिल व सनी गिल का धन्यवाद किया।