घरौंडा, 1 अक्तूबर (निस)
कोरोना संकटकाल के बाद अब 5 अक्तूबर से रामलीला शुरू होगी। जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। रामलीला ग्राउंड की सफाई का कार्य चल रहा है। इसके साथ ही कलाकार भी रामलीला की रिहर्सल में लगे हुए हैं। रामलीला के मंचन को लेकर कलाकारों के साथ-साथ शहरवासियों में भी भारी उत्साह है।
90 सालों से चल रही घरौंडा की रामलीला को कोरोना महामारी ने प्रभावित किया। वर्ष 2020 में पहली बार घरौंडा में रामलीला का मंचन नहीं हुआ। अब कुछ नियमों व शर्तों के साथ सरकार ने कार्यक्रमों के आयोजनों पर छूट दी हुई है। ऐसे में घरौंडा में 5 अक्तूबर से रामलीला शुरू होगी। दो अक्तूबर को रामलीला कमेटी भूमि पूजन करेगी। जिसके बाद स्टेज लगाने का कार्य शुरू होगा।
8 को शहर में निकलेगी राम की बारात
रामलीला कमेटी के प्रधान जितेंद्र गुप्ता व सचिव रामनिवास धीमान ने बताया कि 8 अक्तूबर को शहर में राम बारात निकाली जाएगी। 13 अक्तूबर को जीतपुरी मंदिर में देवी मां का पंखा चढ़ाया जाएगा और 15 अक्तूबर को रावण दहन होगा।