रोहतक, 16 अप्रैल (निस)
लाखनमाजरा में शरारती तत्वों को पंचायत कर गांव से बाहर निकालने का फैसला पूर्व सरपंच की जान का दुश्मन बन गया था। हमलावरों ने पूर्व सरपंच कुल्फी पहलवान के घर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दरवाजे और दीवार छलनी कर दिए। पूर्व सरपंच परिवार सहित अंदर सोया हुआ था जिसके कारण उनकी जान बच गई। वे छुप गये थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार पूर्व सरपंच कुल्फी पहलवान ने शिकायत दर्ज करवाई कि रात को परिवार घर में सोया हुआ था। शुक्रवार अल सुबह साढ़े तीन बजे अचानक गोली चलने लगी। पांच-छह आरोपी लगातार फायरिंग करते रहे। कुल्फी पहलवान ने बताया कि आरोपी गांव के ही शरारती तत्व हैं। कुछ दिन पहले पंचायत कर इन्हें सबक सिखाने का फैसला हुआ था, बस उसी दिन से ये युवक उससे रंजिश रखने लगे।
पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है व पांच लोगों को हिरासत में ले रखा है, जिनसे आरोपियों के बारे में पता किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी उदयभान का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पिता-पुत्र पर किया हमला, पीजीआई में भर्ती
सोनीपत (हप्र) : शहर के मुरथल रोड पर अमृतसरी नान के पास बाइक सवार पिता-पुत्र को रोक कर दो बाइक पर सवार होकर आए पांच युवकों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने व्यक्ति पर नुकीले हथियार से वार करने के साथ मारपीट भी की। पिता-पुत्र को राहगीरों ने सामान्य अस्पताल में पहुंचाया, जहां से उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। गांव मुरथल के रहने वाले नरेश कुमार ने सिविल लाइन थाना पुलिस को बताया कि वह तथा उसका बेटा साहिल बृहस्पतिवार रात आठ बजे बाइक पर घर जा रहे थे। बाइक नरेश चला रहा था। पौने 9 बजे वह अमृतसरी नान के पास पहुंचे, तो पीछे से दो बाइक पर पांच युवक उनके पास आए। उन्हें रोक लिया तथा उसे व उसके बेटे को बुरी तरह पीटा गया। किसी नुकीले हथियार से उसके पेट के पास दोनों तरफ हमला कर दिया। सूचना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने हमलावरों की पहचान शुरू कर दी है।