रोहतक, 6 फरवरी (निस)
आईएमटी थाना के अंतर्गत गांव बलियाणा में पुरानी रंजिश के चलते गैंगवार के चलते हथियारों से लैस 8 युवकों ने पिता-पुत्र सहित तीन पर गोलियां बरसा दी। गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पिता व एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले से जुड़े 4 युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रह रही है। पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह दस बजे गांव बलियाणा निवासी विक्की पंडित व उसका पिता रघुबीर सिंह अपने प्रॉपर्टी डीलिंग ऑफिस के बाहर ताश खेल रहे थे। तभी हथियारों से लैस 8 युवक वहां आये और आते ही पिता-पुत्र पर फायरिंग शुरु कर दी। विक्की को 10 गोलियां लगीं और वह मौके पर ही ढेर हो गया। जबकि गोली लगने से रघुबीर सिंह व दिनेश घायल हो गए। वारदात के बाद हमलावार फरार हो गए। अन्य लोगों ने विक्की, रघुबीर सिंह व दिनेश को पीजीआई पहुंचाया। सूचना मिलने पर पुलिस पीजीआई पहुंची और विक्की का शव अपने कब्जे में ले लिया। दिनेश व रघुबीर की हालत नाजुक बनी हुई है।
पहले भी हुई थी फायरिंग : बताया जा रहा है कि मई-2016 में भी गांव के ही राजेश व उसके साथियों ने विक्की पर फायरिंग की थी और गोली लगने से विक्की के दोस्त संजय की मौत हो गई थी। उसी समय से गांव में दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी और पिछले दिनों विक्की के खिलाफ भी हत्या का केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर गांव के ही राजेश, सोनू, पार्षद राहुल, पार्षद नवीन, मुकेश, राजा, सुमित व योगानंद के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं सहित केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए आईएमटी थाना सहित अपराध जांच शाखा की 4 टीमें गठित की गई है । बताया जा रहा है कि विक्की पंडित पर भी हत्या सहित कई मामलों में आरोपी था। उसके खिलाफ कई मामले अदालत में विचाराधीन हैं। हत्या की सूचना मिलने पर डीएसपी व अपराध जांच शाखा की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।