भिवानी, 10 नवंबर (हप्र)
हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की शाखा पीएच फील्ड का त्रिवार्षिक 16वां सम्मेलन गांव प्रहलादगढ़ स्थित जलघर पर संपन्न हुआ। इस दौरान चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर जिला सचिव सुशील आलमपुर, जिला वरिष्ठ उपप्रधान विनोद तंवर, जिला कोषाध्यक्ष मनदीप, राज्य से ओमप्रकाश शेखावत, मैकेनिकल यूनियन के जिला के पूर्व प्रधान यादविरेंद्र शर्मा पहुंचे तथा उनकी देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ।
इस दौरान रविदत्त को चेयरमैन, विनोद देवसर को प्रधान, विनोद तंवर को सचिव, सूबे सिंह को कोषाध्यक्ष, विजय शर्मा को वरिष्ठ उपप्रधान, नरेश व दिनेश बेलदार को उपप्रधान, मनोज यादव को ऑडिटर की जिम्मेवारी सौंपी गई। इसके अलावा महेंद्र, आनंद, जयचंद लोहानी, शमशेर, कृष्ण शर्मा, सतबीर, प्रवीण को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को यादविरेंद्र शर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर यादविरेंद्र शर्मा व जिला सचिव सुशील आलमपुर ने कहा कि कर्मचारियों के हितों की मांग मजबूती से उठाए जाने को लेकर हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन को मजबूत बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूनियन कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, निजीकरण पर रोक, खाली पड़े पदों पर स्थायी भर्ती, पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संघर्षरत्त हैं।