झज्जर, 7 जनवरी (हप्र)
झज्जर पुलिस की कार्यशैली से नाराज शहर के दुकानदार शुक्रवार को उपायुक्त कैम्पस कार्यालय के बाहर अपना रोष जताने पहुंचे। दुकानदारों के इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संगठन के जिला प्रधान राकेश अरोड़ा ने किया।
शहर के दुकानदार बीती शाम शहर के ही कुछ दुकानदारोंं को सरकार की हिदायत के अनुसार निर्धारित समय के बाद दुकानें खुली रखने के आरोप में सिटी पुलिस द्वारा थाने ले जाने के चलते आक्रोष जताने आए थे। उन्होंने उपायुक्त कैम्पस कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर रोष भी जताया। बाद में उपायुक्त श्यामलाल पूनिया इन दुकानदारों से मिलने कैम्प कार्यालय के मुख्य गेट पर पहुंचे। यहां दुकानदारों ने झज्जर सिटी पुलिस की कार्यशैली को लेकर अपना आक्रोष जताया। संगठन के प्रधान राकेश अरोड़ा ने कहा कि दुकानदारों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है।
बीती शाम भी यहां शहर के कुछ दुकानदारों को सिटी पुलिस स्टेशन प्रभारी इसलिए उठा लाए क्योंंकि उन्हें तय समय से थोड़ा अधिक वक्त हो गया था। उपायुक्त ने संगठन को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।