रोहतक, 22 अक्तूबर (हप्र)
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकारी भूमि पर धार्मिक कार्यक्रमों का व्यवसायीकरण करके सरकार उन्हें बेचने का प्रयास न करे। ऐसे आयोजनों पर पैसा कमाने का ध्येय नहीं होना चाहिए। यह हमारा धर्म है, हमारी संस्कृति है इसे आगे ले जाना जरूरी है।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार आई तो ऐसे आयोजनों के लिए इस ग्राउंड की फीस जो सरकार ने वसूली है, वे ये 10 लाख रुपए वापस करेंगे और सिर्फ 21 हजार रुपए चार्ज रखा जाएगा। दीपेंद्र हुड्डा शनिवार रात आईटीआई ग्राउंड में श्री रामलीला उत्सव कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव एवं दशहरा मेला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वे इस मंच से राजनीति की बात नहीं करेंगे लेकिन उन्हें आयोजक कमेटी ने बताया है कि सरकार इस ग्राउंड के आसपास की दुकानों की नीलामी करने की प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस रामलीला आयोजन के लिए 10 लाख रुपए लिए हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि यह ग्राउंड शहर के बीचोंबीच है और धार्मिक एवं आयोजनों के लिए जरूरी है। इन्हें बेचने का प्रयास न करें। दीपेंद्र हुड्डा ने अगले वर्ष 21 अक्तूबर तक चुनाव हो चुका होगा अगर हमें अवसर मिला तो जो यहां 10 लाख रुपए का जो टैक्स लगाया है वह ब्याज समेत कमेटी को वापस दिए जाएंगे और इस ग्राउंड के लिए सिर्फ 21 हजार रुपए चार्ज रखा जाएगा। वहीं श्री रामलीला उत्सव कमेटी को भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा सिर्फ लाल किले पर होने वाली राम लीला में ही देखने को मिलता है।
इस अवसर पर उत्सव कमेटी के संरक्षक राजेश जैन, रोहतक के विधायक बी.बी. बत्तरा, उद्योगपति अनुप गुप्ता, प्रधान सुभाष तायल, हेमंत बख्शी ने फीता काटकर रामलीला का उद्घाटन किया।