भिवानी, 23 जनवरी (हप्र)
स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मंगलवार को स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा तथा बालयोगी महंत चरणदास महाराज के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के चित्र पर पुष्प अर्पित नमन किया। इस अवसर पर ध्यानदास पुजारी, पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार, मुकेश वर्मा, प्रदीप शर्मा, राघव वर्मा, ओम वीर कौशिक, विक्रांत वर्मा, प्रमोद शर्मा, मिस्त्री तूफान सिंह, रवि सैनी, मिस्त्री दिनेश, खिलना सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हलवासिया स्कूल में मनाई जयंती: स्थानीय हलवासिया विद्या विहार के माध्यमिक विभाग में अभिमन्यु सदन की देखरेख में स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127 वीं जयंती के उपलक्ष्य में पराक्रम दिवस मनाया गया। प्रशासक दीवान चंद रहेजा व प्राचार्य विमलेश आर्य ने अपने उद्बोधन में बताया कि आज समस्त भारतवर्ष नेताजी को श्रद्धांजलि देकर उनके प्रति आभार ज्ञापित कर रहा है, निश्चय ही स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका अविस्मरणीय है। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा आज के कार्यक्रम का उद्देश्य सभी छात्रों को नेता जी के जीवन से प्रेरणा लेना व उनमें देशभक्ति की भावना जगाना है। माध्यमिक विभाग प्रमुख सुवीरा गर्ग ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर अभिमन्यु सदन प्रमुख सिंपल बागला, बिजयलक्ष्मी, नीतू शर्मा, कविता भाटी, मीनाक्षी अग्रवाल, पूनम तंवर, आचार्य अनिल मणि, रमेश बंसल तथा अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई नेता जी की जयंती
नारनौल (हप्र) : कांग्रेस नेता व पूर्व जिला प्रमुख भाई राम सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती सुभाष पार्क में मनाई। इस मौके पर कांग्रेस नेता डॉ. राज सुनेश यादव भी उपस्थित रहीं। कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह नेताजी सुभाषचंद्र बोस पार्क में एकत्रित हुए और उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख भाई राम सिंह ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आज कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें याद कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज के युवा सुभाषचंद्र बोस के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हैं। इस मौके पर संदीप उर्फ टिल्लू राव, सुरेश फौजी, कृष्ण कलवाड़ी, नरेश सरपंच, सूबेदार राजेंद्र चौधरी, सत्यवीर सिंह फौजी व भगत सिंह जलोधर शाहिद अनेक लोग उपस्थित रहे।
आजाद हिंद फौज के नायक नेताजी को किया याद
कनीना (निस) : देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती नेताजी मेमोरियल क्लब एवं शहीद स्मारक कनीना में मनाई गई। इसमें मा. कृष्ण सिंह यादव, मा.कंवरसेन वशिष्ठ, मोहन सिंह, धनपत सिंह सहित प्रबुध नागरिकों ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि नेताजी ने ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का नारा दिया था। मेजर अधिराज ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर महेश बोहरा, सुरेन्द्र सिंह, डॉ.विनोद, कृपाराम, श्रीराम शर्मा, मनोज, अनिल यादव, सुरेश शर्मा हाजिर थे।
पुष्पांजलि की अर्पित
रेवाड़ी (हप्र) : स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता वेदप्रकाश ने आजाद हिंद फौज के संस्थापाक व स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रदीप कुमार, कपिल यादव, अमन, वर्षा, अजय कुमार ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। विद्रोही ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के अमूल्य योगदान को राष्ट्र कभी भूला नहीं सकता है।
कांग्रेस भवन में दी नेताजी को श्रद्धांजलि
हिसार (हप्र) : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को कांग्रेस भवन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधियों ने सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला कन्वीनर बजरंग गर्ग ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी थे जिनसे अंग्रेज कांपते थे। इस अवसर पर सेवानिवृत्त आईएएस चंद्र प्रकाश, पूर्व चेयरमैन योगेंद्र योगी, विक्टर डेविड, दलजीत पंघाल आदि कांग्रेस प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।
‘आजादी में योगदान अविस्मरणीय’
जींद (हप्र) : स्वतन्त्रता सेनानियों के खून में शक्ति का संचार करने वाले तथा सम्पूर्ण देश का अभूतपूर्व नेतृत्व करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मंगलवार को जींद के डी एन मॉडल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पटियाला चौक पर नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। स्कूल निदेशक वीरेंद्र ढिल्लों ने बच्चों को बताया कि नेताजी ने उस समय की आईसीएस की सबसे बड़ी नौकरी को देश की आजादी के लिए छोड़ दिया था और आजाद हिंद फौज का गठन कर ब्रिटिश साम्राज्य की जड़ें हिला
दी थीं।