पानीपत, 17 नवंबर (वाप्र)
पानीपत शहरी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड-11 में एससी बस्तियों के जीर्णोद्धार के कार्य 50 लाख रुपये की लागत से किए जाएंगे। लंबे समय से एससी बस्तियों के जीर्णोद्धार के लिए प्रयासरत विधायक प्रमोद विज के प्रयास अब सिरे चढ़ने जा रहे हैं, प्रदेश सरकार ने विज की पहल पर पानीपत की सभी 28 बस्तियों के जीर्णोद्धार हेतु 44 करोड़ की राशि प्रेषित की है। विधायक विज ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं जो प्रदेश को संवेदनशील मुख्यमंत्री के रूप में ऐसा सीएम मिला है जो सदैव गरीब कल्याण हेतु चिंता करता है, वो उनका बस्तियों के जीर्णोद्धार की राशि भेजने हेतु पानीपत की जनता हेतु आभार व्यक्त करते हैं। बस्तियों के पुनरुथान के दौरान गली, नाली, सीवरेज और ड्रेन बनाने के कार्य करवाये जायेंेगे।
38 लाख से तैयार 2 धर्मशालाओं का लोकार्पण : वार्ड 11 में लगभग 38 लाख की लागत से बनी 2 धर्मशालाओं का विधायक प्रमोद विज ने लोकार्पण किया, विज ने लगभग 10 लाख की लागत से बनी चांदनी बाग सेवा भारती धर्मशाला का लोकार्पण किया एवं लगभग 27.50 लाख की लागत से बनी कबीरपंथी धर्मशाला का भी विधायक प्रमोद विज ने लोकार्पण किया।
वार्ड में बनी धर्मशालाओं के लिए निवर्तमान पार्षद कोमल सैनी ने विधायक प्रमोद विज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक के नेतृत्व में वार्ड में चहुंमुखी विकास हुआ है।