भिवानी, 8 नवंबर (हप्र)
प्रदेश की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने प्रदेश की सिंचाई व्यवस्था को सुधारने के लिए युद्ध स्तर पर नहरों की मरम्मत और पानी की आपूर्ति में सुधार की दिशा में सख्त निर्देश दिए। ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए मंत्री ने अधिकारियों से जर्जर नहरों और चैनल्स की शीघ्र मरम्मत का आदेश दिया और जलस्तर सुधारने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने को कहा।
श्रुति चौधरी ने भिवानी जिले के गांव भुरटाना में आंगनवाड़ी केंद्र और भुरटाना माइनर के सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। प्रदेशभर की नहरों की देखरेख को बेहतर किया जाए और नहरों के टेल तक पानी पहुंचाने का कार्य सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों की बिजली, पानी, सड़कों और अन्य विकास कार्यों के लिए भी त्वरित समाधान किया। मंत्री ने तोशाम विधानसभा क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांवों का दौरा कर लोगों से उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जर्जर नहरों, चैनल्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।
उन्होंने विशेष रूप से पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल द्वारा स्थापित लिफ्ट इरीगेशन व्यवस्था को दुरुस्त करने के कार्य की प्रगति का भी जायजा लिया। उन्होंने प्रदेश के डार्क जोन वाले क्षेत्रों में पानी के स्तर को सुधारने के लिए पौंड अथॉरिटी के माध्यम से जल रिचार्जिंग की प्रक्रिया को भी तेज करने की बात की। उन्होंने तोशाम विधानसभा क्षेत्र में पानी की आपूर्ति की स्थिति को सुधारने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कार्य करने की बात कही। सिंचाई मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा की आगामी चुनावी तैयारियों पर भी अपनी बात रखी और कहा कि पार्टी हरियाणा में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखेगी।